चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार के पास ऐसी सूचनाएं हैं कि नशामुक्ति केंद्रों में भी कभी-कभी नशे का सामान उपलब्ध करवाया जाता है। इसलिए प्रदेश में सभी सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों की मैपिंग की जाए और 31 दिसंबर तक सर्वे कर यहां इलाज के लिए आए मरीजों के आंकडों का विश्लेषण किया जाए।