Zontes 350cc Bike: भारत में ज़ोंटेस 350सीसी बाइक लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

Zontes Bikes:  भारत में 350cc की श्रेणी में एक नया दोपहिया ब्रांड लॉन्च हो गया है। जिसकी रेंज 350R, 350X, GK350, 350T, 350T ADV बतायाी जा रही है

वही इसमें 5 प्रॉडक्ट्स शामिल है। इस बाइक में ज़ोंटेस 350R के लिए कीमत 3.3 लाख रुपये है। जो कि इसकी शुरूआती कीमत है। वही इसके बाद 350T की शुरूआती कीमत 3.37 लाख रुपये है तो वहीं ADV वर्जन की कीमत 3.57 लाख रुपये से शुरू होती है।

बता दें कि इन मोटरसाइकिल्स में 348cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9500 rpm पर 38hp की पॉवर और 7500 rpm पर 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही लॉन्च हुई इस बाइक में फीचर्स के मामले में इन सभी में कीलेस कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल चैनल ABS, स्लिपर क्लच, TFT कलर स्क्रीन डिस्प्ले, स्क्रीन मिररिंग के साथ ब्लूटूथ, LED लाइटिंग और भी काफी कुछ दिया गया है। जिसमें 43 mm फ्रंट फोर्क और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन के साथ 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं।
बता दें कि इन ज़ोंटेस, ग्वांगडोंग टायो मोटरसाइकिल टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड के ब्रांड्स में से एक है। जिसे Zontes को Moto Vault नामक एक मल्टी-ब्रांड सुपरबाइक फ्रैंचाइज़ी द्वारा लाया गया है। अब एक उम्मीद की मानें तो ये ज़ोंटेस, भारत में केटीएम और रॉयल एनफील्ड का मुकाबला कर सकती है।
Share This Article
Leave a comment