बंगाल के पानीहाटी में धार्मिक उत्सव के दौरान लू से 5 की मौत
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में रविवार को एक धार्मिक उत्सव में शामिल होने जा रहे 5 श्रद्धालुओं की भीषण गर्मी और लू लगने से मौत हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गए। पानीहाटी स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) मंदिर में रविवार सुबह 500 साल पुराने डंडा महोत्सव में कई श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षो से उत्सव को स्थगित कर दिया गया था।