अपनी शादी से पहले ही एक दुल्हन ने अपने मेहमानों को धमकी दे डाली है. जिसे सुन कर आप भी हैरान रह जायेंगे तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला….
शादी एक ऐसा फंक्शन है जिस में लोग अपने परिवार, रिश्तेदार, मेहमानो के लिए सभी तैयारियां करते है. शादी में खाने पीने का भी अरेंजमेंट किया जाता है. पर वक़्त के साथ इस सब में कुछ बदलाव भी आ रहा है.
अब लोग जरूरत के हिसाब से खाना बनवाना पसंद करते है ताकि खाने की बर्बादी ना हो. इसी बीच शादी की तैयारियों में जुटी एक दुल्हन ने जो किया वह हैरान करने वाला है. यहां दुल्हन की अजब शर्त और धमकी ने हर किसी को हैरान कर दिया.
परिवार वालों का कोई भरोसा नहीं…
दरअसल इस दुल्हन का कहना है कि मेरे परिवार वालों का कोई भरोसा नहीं है. वह कह देंगे कि हम शादी में आएंगे और फिर आखिरी वक्त पर धोखा दे देंगे. ऐसे में मैं सुनिश्चित करना चाहती हूं कि उनके नाम पर बने खाने में मेरा पैसा न डूबे.
‘…तो कोर्ट में घसीट दूंगी’
इस लड़की ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- मुझे अपने परिवार से काफी प्यार है लेकिन इनका कोई भरोसा नहीं. मैं अक्तूबर 2024 में शादी करने जा रही हूं. इसके लिए जब मैं लोगों को इनविटेशन दूंगी तो उसमें साफ-साफ लिखूंगी.
अगर आप आने का वादा करने के बावजूद नहीं आए तो मैं आपके हिस्से के बने वेस्ट हुए खाने के पैसे के लिए आपको अदालत में घसीट दूंगी. ये अजीब लगता है? लेकिन अगर आप वादे के मुताबिक मेरी शादी में पहुंचते हैं तो आपको कोई पैसा देने की जरूरत ही नहीं है.
‘ऐसे तो तुम्हारी शादी में कोई भी नहीं आएगा’
लड़की के इस पोस्ट पर लोगों ने खूब रिएक्शन दिए. कई लोगों को पैसे वेस्ट होने के बचाने का लड़की का ये आइडिया खूब पसंद आया. वहीं कुछ लोगों ने इसके विरोध में कमेंट किया. एक ने लिखा- इनविटेशन पर आने का वादा कोई लीगल कॉन्ट्रैक्ट तो है नहीं. ये क्या जबरदस्ती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- इतनी बुरी तरह कौन इनवाइट करता है? ऐसे तो तुम्हारी शादी में कोई भी नहीं आने वाला.