वाशिंगटन: अमेरिका के रैसीन के विस्कॉन्सिन में अंतिम संस्कार के दौरान कब्रिस्तान में हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं।
रैसीन पुलिस विभाग ने गुरुवार को ट्वीट किया- ग्रेसलैंड कब्रिस्तान पर गोलीबारी की गई। पीड़ितों की संख्या इस समय अज्ञात है। जांच की जा रही है।
इस घटना पर मिल्वौकी जर्नल सेंटिनल अखबार ने रिपोर्ट में साफ किया है कि गोलीबारी अश्वेत डा’शोंटे किंग सीनियर को दफनाने के दौरान हुई। किंग 20 मई को ट्रैफिक स्टॉप के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 30 गोलियों की आवाज सुनी गई।