सामने आया फिल्म ‘फोन भूत’ का नया प्रोमो, 4 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ इन दिनों चर्चा में है। फिल्म का नया प्रोमो मेकर्स ने बुधवार को जारी किया है, जिसे अभिनेता जैकी श्रॉफ पर फिल्माया गया है।

फिल्म फोन भूत में जैकी श्रॉफ के किरदार का नाम आत्माराम होगा। वहीं कैटरीना कैफ भी फिल्म में भूतनी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी दोनों भूत पकड़ने वाले का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म के जरिये कैटरीना, ईशान और सिद्धांत तीनों साथ में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

फिल्म के निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की कहानी रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखी है। यह फिल्म इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होगी।

Share This Article
Leave a comment