दिल्ली में इंडिगो की फ्लाइट से निकली चिंगारी, विमान को रोका गया, सभी यात्री सुरक्षित

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट से चिंगारी निकलने कारण विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी में रोकना पड़ा। विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि उसमें करीब 184 हवाई यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे।

इंडिगो एयरलाइन के अनुसार, रात को विमान ( 6ई-2131) को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना होना था। टेक्निकल इश्यू की वजह से टेक ऑफ के दौरान उसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोकना पड़ा। विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों के लिए अल्टरनेट एयरक्राफ्ट का इंतजाम किया गया।

डीसीपी एयरपोर्ट तनु शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात 10:08 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल कंट्रोल रूम को सीआईएसफ कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि फ्लाइट संख्या 6ई-2131 के इंजन में चिंगारी की वजह से आग लग गई है। यह फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी जिसमें कुल 184 हवाई यात्री सहित 7 क्रू मेंबर्स मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि फ्लाइट ने उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ना शुरू ही किया था कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से विमान से चिंगारी निकलने लगी। पायलट ने तुरंत विमान को रोक दिया। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सकुशल बाहर निकालकर दूसरे विमान से बेंगलुरु भेजा गया।

Share This Article
Leave a comment