Sonali Phogat Murder Case: सोनाली को PA ने ही पिलाया था जहर, CBI ने दाखिल की चार्जशीट

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

Sonali Phogat Murder Case: हरियाणा और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट मर्डर केस में सीबीआई ने गोवा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देकर मारने का आरोप लगा था। जिसमें दोनों को सोनाली की हत्या के आरोप में ही गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि22—23 अगस्त को सोनाली की गोवा के कर्लीज बार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद सीबीआई ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ गोवा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में गोवा पुलिस जांच कर रही थी। उनकी मौत का आरोप उनके परिवार वालों ने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर हत्या करने के आरोप लगाए थे।
इस मामले को लेकर सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने कहा था कि ‘हमें गोवा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. उन पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव है. इस केस को सीबीआई को सौंपा जाए. परिवार के साथ ही हरियाणा सरकार ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद गोवा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी’।
Share This Article
Leave a comment