Shraddha Murder Case: आफताब ने कबूला अपना जुर्म, कहा- ‘जो किया गुस्से में किया, पुलिस की जांच में कर रहा हूं मदद’

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज बड़ा खुलासा सामने आया जिसमें आरोपी आफताब ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें आफताब ने जज के सामने कहा कि ‘जो भी उसने किया वो गलती से किया। गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या की। आफताब ने यह भी कहा कि वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है’।

आफताब ने कहा “मैंने पुलिस सब बता दिया है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे. अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं”। जज के सामने उसने कहा कि ‘जो भी हुआ गलती से हुआ. हत्या गुस्से में की. उसने अंग्रेजी में ही सारे सवाले के जवाब दिए. वह पुलिस की पूछताछ में भी अंग्रेजी में ही सवालों के जवाब देता है’।
बता दें कि इस केस में आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की थी। उसके बाद आफताब ने श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े करके उन्हें फ्रीज में रख दिया और हर रोज रात 2 बजे वो टुकड़े जंगल में फेंकने जाता था।
Share This Article
Leave a comment