Shah Rukh Khan: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से सम्मानित किए जाएंगे किंग शाहरूख खान

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

Shah Rukh Khan At Red Sea Film Festival: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ रोमांस के बादशाह और मोस्ट चार्मिंग एक्टर शाहरुख खान के नाम एक और खिताब दिया जाएगा। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के बादशाह को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी Red Sea IFF की ओर से सामने आयी।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ‘बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जेद्दा में फेस्टिवल के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में फिल्म इंडस्ट्री में उनके असाधारण योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा’।
बता दें कि ये फेस्टिवल 1 दिसंबर से 10 दिसंबर को सऊदी अरब के लाल सागर में आयोजित होगा। जिसमें दुनियाभर में फिल्मी दुनिया के स्थापित और उभरते हुए टैलेंटेड सितारे इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले है। यहां करीब 41 भाषाओं में 61 देशों की 131 फीचर और शॉर्ट फिल्में भी प्रदर्शित की जाएगी।
Share This Article
Leave a comment