‘इतिहास’ में दिखेगी समर सिंह और ऋचा दीक्षित की जोड़ी

–शुक्रवार को हुआ फिल्म का मुहूर्त

लखनऊ: भोजपुरी सिने जगत में देसी स्टार समर सिंह और अभिनेत्री ऋचा दीक्षित की फिल्म ‘इतिहास‘ का शुक्रवार को मुहूर्त शॉट हुआ। फिल्म के निर्देशक शिव कुमार तिवारी हैं। फिल्म का निर्माण संस्कार मूवीज एंड एंटरटेनमेट के बैनरतले हो रहा है।

फ़िल्म का मुहूर्त क्लैप गोरखपुर के विधायक विपिन सिंह व रणविजय यादव ने किया। उन्होंने फिल्म की पूरी यूनिट को बधाई देते हुए फ़िल्म की अपार सफलता की शुभकामना दी। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता लवकुश यादव, सहित बहुत से गणमान्य जन व फ़िल्म की यूनिट मौजूद रही।

फ़िल्म के निर्देशक शिव कुमार तिवारी ने बताया कि ‘इतिहास‘ फ़िल्म बेहद खास है। फिल्म के मुख्य कलाकारों के अलावा, काजल पांडेय, उमेश सिंह, बीना पांडेय, जयप्रकाश सिंह, कृष्णा यादव सारथी, इंद्रसेन यादव, साहब लालधारी, रिंकू आयुषी, सुरेन्द्र तिवारी, खुशी यादव तथा बाल कलाकार आरव तिवारी, यश यादव इत्यादि हैं।

वहीं, फ़िल्म निर्माता लवकुश यादव ने कहा कि ‘इतिहास‘ को लेकर हमारी पूरी टीम बहुत एक्साइटेड है। बेहद एंटरटेनिंग फ़िल्म होगी, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्मित की जा रही है। इस फ़िल्म की जर्नी बहुत खास होने वाली है। हमारा प्रयास भोजपुरी सिनेमा को बेहतरीन फ़िल्म देगा और दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करना है।

फिल्म की पटकथा मनोज पाण्डेय ने लिखी है। संगीतकार साजन मिश्रा व अशोक राव हैं, जो अपने संगीत से दर्शकों का मन मोह लेंगे। डांस मास्टर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर दिनेश यादव और आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा हैं। प्रोडक्शन मैनेजर भास्कर तिवारी है। कॉस्टयूम जवाहर वर्मा का है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *