हाल ही में फिल्म RRR के राइट्स को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो फिल्म के केवल हिन्दी के ही थियेट्रिकल रिलीज राइट्स 140 करोड़ में बिके हैं।
साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की जब से घोषणा की गई है फैंस को इसके रिलीज का इंतजार है। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे देखने बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए और भी बेसब्र हो गए हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दिग्गज कलाकारों से सजी ‘आरआरआर’ फिल्म के कारोबार से जुड़ी एक बेहद बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म के राइट्स को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
इतने में बिके RRR के राइट्स:
पिंकविला की खबर के अनुसार, ‘आरआरआर’ के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और इलेक्ट्रॉनिक राइट्स की डील कर ली है। खबर के अनुसार, फिल्म के केवल हिंदी के ही थियेट्रिकल रिलीज 140 करोड़ रुपये में बिके हैं। कहा जा रहा है कि, फिल्म के राइट्स करोड़ों में बेचे गए हैं। खबर की मानें, तो निर्माताओं ने आरआरआर के रिलीज के बाद के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स (ऑल लैंग्वेजेज) को जी ग्रुप को 325 करोड़ रुपये में बेच दिया है।
जी ग्रुप से हुई डील:
बता दें कि, अब तक के इतिहास में ये सबसे बड़ा सौदा है। कहा ये भी जा रहा है कि, फिल्म के सभी भाषाओं के डिजिटल और सैटेलाइट अधिकार जी ग्रुप ने खरीद लिए हैं। हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि स्टार नेटवर्क राइट्स खरीदने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन ये डील रिलीज के बाद स्ट्रीमिंग राइट्स को लेकर हुई है।
ये कलाकार आएंगे नजर:
एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जूनियर एनटीआर फिल्म स्टार राम चरण के साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और अदाकारा आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगू में बन रही RRR हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। यह एक मेगा बजट फ़िल्म है, जिसका बजट 350-400 करोड़ के बीच बताया जाता है।
ऐसी है फिल्म की कहानी:
ये फिल्म एक फिक्शनल स्टोरी पर आधारित है, जिसे 1920 के दशक यानी देश की आजादी से पहले के आधार पर बुना गया है। बताया जा रहा है कि, फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानी अलुरी सीताराम राजू और कोमरम भीम के किरदारों पर आधारित है। इस मल्टी स्टारर फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत बेकरार हैं।