रेवाड़ी के पॉश इलाके में सुमार सैक्टर 4 के खस्ता हाल सड़कों को लेकर सैक्टर वासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पंहूच चुका है। हर प्रकार की गुहार और शिकायतें करने के बावजूद सड़कों के हालात ज्यों के त्यों हैं। रविवार को सैक्टर वासियों ने अपना रोष प्रकट करते हुए धरना दिया। सूचना मिलते ही विधायक चिरंजीव राव धरना स्थल पर पंहूचे और उनकी व्यथा सुनी। सैक्टर वासियों ने बताया कई वर्षों से यहां की सड़कों की खस्ता हालत है। अपने लेवल पर हमने खूब शिकायते दी हैं लेकिन किसी अधिकारी पर कोई जूं नही रेंग रही है। मजबूरन हम धूल फांकने पर मजबूर हैं।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा सैक्टर में कहीं पर सड़कें देखने को नही मिल रही हैं। कांग्रेस सरकार के समय में जहां आलीसान सड़कें होती थी वहीं अब देखने पर कच्ची गलियां लग रही हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले वाली भाजपा सरकार इनके साथ क्यों भेदभाव कर रही है। सड़कों के हालात तो हैं ही इसके अलावा पार्कों की भी बहूत बुरी स्थिती बन चुकी है। वहीं पीने के पानी की शहर में भारी समस्या चल रही है। एक दिन छोड़कर एक दिन पानी शहर वासियों को मिल रहा है जबकि अभी ठीक ढंग से गर्मी का मौसम आया भी नहीं है।