पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को अशोक लवासा की जगह नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। लवासा ने बीते 18 अगस्त को चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बारे में शुक्रवार को कानून एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

नोटिफिकेशन में कहा गया, राष्ट्रपति को राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हुई है जो 31 अगस्त 2020 को इस्तीफा देने वाले निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा की जगह तत्काल प्रभाव से पद संभालेंगे। संविधान के आर्टिकल 324 का क्लाउज (2) भारत के राष्ट्रपति को भारत के चुनाव आयोग का चुनाव आयुक्त नियुक्त करने का अधिकार देता है।राजीव कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव नियुक्त किया गया था। वह झारखंड कैडर के 1984-बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले तीन दशकों में कई सेक्टर्स में नौकरशाह के तौर पर काम किया है और 2017 के सितंबर में उन्हें फाइनेंस सर्विसेज सेक्रेटरी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव कुमार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) को मजबूत और मजबूत करने की केंद्र की योजना को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जनधन योजना और मुद्रा ऋण योजना जैसी योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी काफी करीब से काम किया।

Share This Article
Leave a comment