जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 6994 करोड़ रुपए के निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 5 परियोजनाओं को कस्टमाइज्ड पैकेज देने की मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट की बैठक में मंजूर प्रस्तावों से 5415 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव ऊर्जा भास्कर ए. सांवत, बीआईपी के आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा एवं अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे.
इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश में आने वाली बाधाओं को पूरी प्रतिबद्धता से दूर कर परियोजनाओं का समयबद्ध तरीके से शुरू करना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत अध्ययन के लिए मुख्य सचिव को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए. साथ ही, राज्य में नई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की संभावनाओं के लिए भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने इन प्रस्तावों को मंजूरी:-
1. वंडर सीमेंट लिमिटेड की परियोजना: 4 एमटीपीए, 2.5 एमटीपीए सीमेंट एवं 40 मेगावॉट ऊर्जा उत्पादन संयंत्र के एकीकृत सीमेंट संयंत्र. निवेश राशिः 1800 करोड़ रुपए. रोजगार 825 व्यक्तियों को. स्थानः जैसलमेर जिले का ग्राम पारेवर.
2. जेके सीमेंट लिमिटेड की परियोजनाः 4 एमटीपीए कि्ंलकर, 3 एमटीपीए सीमेंट के साथ 25 मेगावाट कैप्टिव सोलर पावर प्रोजेक्ट और 25 मेगवाट डब्ल्यूएचआरएस कैप्टिव पावर उत्पादन संयंत्र. निवेश राशिः 2550 करोड़ रुपए. रोजगारः 825 व्यक्तियों को. स्थानः जैसलमेर जिले के ग्राम पारेवर.
3. फोर्टेलिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की परियोजनाः कास्टिक सोडा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड एवं संबद्ध उत्पाद विनिर्माण संयंत्र. निवेश राशिः 1500 करोड़ रुपए. रोजगारः 2070 व्यक्तियों को. स्थानः डूंगरपुर जिले की सीमलवाड़ा तहसील स्थित ग्राम खीर खैया, जोरावरपुरा.
4. बड़वे ग्रुप की परियोजनाः दो पहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहनों हेतु ऑटोमोबाइल असेम्बल फ्रेम्स एवं पार्ट्स तथा शीट मेटल्स एवं प्लास्टिक्स से निर्मित एक्सेसरीज की विनिर्माण ईकाई की स्थापना. कंपनियाः बैलराइज इंडस्ट्रज लिमिटेड, स्वामी आशीर्वाद एंजिमेक प्रा. लि., एग्जीमियस ऑटोकॉम्स प्रा. लि.. कुल निवेशः 1015.77 करोड़ रुपए. रोजगारः 1402 व्यक्तियों को. स्थानः रीको क्षेत्र, कारोली, अलवर.
5. माया हिल रिर्सोट एलएलपी की परियोजनाः होटल एवं रिर्सोट की स्थापना. निवेशः 127.71 करोड़ रुपए. रोजगारः 293 व्यक्तियों को. स्थानः राजसमंद जिले की उप-तहसील देलवाड़ा.
The Political Observer is a premier online platform committed to delivering in-depth and engaging content on political affairs, social issues, and current events that matter to our readers. Our mission is to provide accurate, unbiased reporting that empowers citizens to make informed decisions in a rapidly changing world.