झोपड़ी पुनर्वास घोटाला मामले में पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर से पुलिस ने की पूछताछ

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

मुंबई: मुंबई में कथित झोपड़ी पुनर्वास घोटाला मामले में शुक्रवार को दादर पुलिस स्टेशन की टीम ने मुंबई की पूर्व महापौर और ठाकरे समूह की नेता किशोरी पेडनेकर से पूछताछ की है। दादर पुलिस की टीम ने इस मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को फिर से बुलाया है। यह पूछताछ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर की जा रही है। इसलिए किशोरी पेडणेकर की मुश्किलों की जोरदार चर्चा की जा रही है।

जानकारी के अनुसार किरीट सोमैया ने दादर पुलिस में झोपड़ी पुनर्वास में घोटाला किए जाने का मामला जून महीने में दर्ज करवाया था। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक मुंबई नगर निगम का अधिकारी भी शामिल है। किरीट सोमैया ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस मामले में 9 पीडि़त हैं, जिन्हें अब तक उनकी झोपड़ी के मुआवजे में आवास नहीं मिला है। किरीट सोमैया का आरोप है कि पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने इनमें से सात लोगों के झोपड़े के बदले आवास को खुद गबन कर लिया है। इस मामले में दादर पुलिस स्टेशन की टीम शनिवार को फिर किशोरी पेडणेकर से पूछताछ करने वाली है।

Share This Article
Leave a comment