NIOS 12th 2021 Exam : ओपन स्कूलिंग की भी 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द

3 Min Read

NIOS Class 12th Exam 2021 : आज कई देशों के साथ ही भारत भी कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। देश में हालात दिन प्रति दिन बिगड़ते जा रहे हैं, भले मामलों में गिरावट आई हो, लेकिन इसके बावजूद भी देशभर में प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा ही मामले सामने आरहे हैं। इसके चलते देश की सरकार CBSE और राज्य सरकारें 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने जैसे फैसले लेने को मजबूर है। वहीं, अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।

NIOS ने भी रद्द की परीक्षा :

दरअसल, देश के कोरोना से बने हालातों के बीच पिछले साल से लेकर अब तक कोरोना के चलते ही बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जिनका रुकना पिछले कई सालों में किसी भी हाल में मुश्किल ही था। चाहे वो रेलवे सेवाएं हो, विद्यार्थियों की परीक्षा हो या कोई बड़ा आयोजन, लेकिन अब देश के हालातों को देखते हुए इस साल कई ऐसे बड़े फैसले लिए गए है। इन फैसलों के तहत अब तक भारत सरकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की और कई राज्यों की सरकारें राज्य की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुकी हैं। वहीं, अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर दिया है।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी :

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने स्टूडेंट्स की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए परीक्षाएं रद्द करने के साथ ही छात्रों के रिजॅल्ट के लिए मूल्यांकन के लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड जल्द ही संस्थान द्वारा घोषित करने की बात कही है। बता दें, छात्रों की वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाएं ही रद्द कर दी गई हैं। इस बारे में जानकारी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा दी। उन्होंने लिखा,

“हमारे छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए NIOS Class 12th Exam 2021 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। जल्द ही घोषित किए जाने वाले वस्तुनिष्ठ मानदंडों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। इससे करीब 1.75 लाख छात्रों को फायदा होगा।”

रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा मंत्री

Share This Article
Leave a comment