योगी सरकार जैसा अनुभव 40 साल में कभी नहीं रहा: हीरानदांनी

2 Min Read

लखनऊ:  उप्र की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में देश भर के नामी उद्यमियों ने उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना की। हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि मै 40 वर्षों से कंट्रक्शन क्षेत्र में काम कर रहा हूं। उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार में जिस प्रकार बेहतर अनुभव रहा, इससे पहले कभी नहीं मिल।

निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यहां आना मै सम्मान की बात समझता हूं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री डबल इंजन की तरह काम कर रहे हैं। उनका काम बुलेट ट्रेन की तरह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश का अनुभव मेरा बहुत बेहतर रहा है। 40 वर्षों से कंट्रक्शन क्षेत्र में हूं। उत्तर प्रदेश जैसा कार्य कभी नहीं देखा। यह तीसरी ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी है। नंदानी ने बताया कि अगस्त में पहले डेटा सेंटर के साथ हम लाइव हो जा रहे हैं। नंदानी ने उत्तर प्रदेश से जुड़े तमाम अनुभवों को साझा किया।

उन्होंने उप्र में निवेश की घोषणा की। नंदानी ने कहा कि यूपी में अगले पांच साल तक हर साल एक हजार करोड़ रुपये केवल डेटा सेंटर पर निवेश करेंगे। हमारी पूरी टीम यूपी सरकार की आभारी है। योगी सरकार ने हमे बेहतर काम करने का अवसर दिया है। सभी से कहता हूं कि वर्तमान यूपी सरकार आप को आगे बढ़ाने के लिए काम करती है। इसलिए सभी निवेशकों का स्वागत करता हूं।

Share This Article
Leave a comment