इस दिन जेल से रिहा होंगे Navjot Singh Sidhu, ट्विट कर दी गई जानकारी

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read
सिद्धू पर 34 साल पहले पटियाला में सड़क पर हुए विवाद में गुरनाम सिंह के साथ मारपीट करने का आरोप था।. बता दें कि हादसा के बाद गुरनाम सिंह की अस्‍पताल में मौत हो गई थी.

नवजोत सिंह सिद्धू कल पटियाला जेल से रिहा हो जाएंगे. इस बात की जानकारी नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर पर दी गई है.  ट्विटर पर लिखा गया है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि सरदार नवजोत सिंह सिद्धू को कल पटियाला जेल से रिहा किया जाएगा.

45 दिन पहले जेल से निकलेंगे सिद्धू

बता दें कि, जेल से उनकी निर्धारित रिहाई 16 मई को थी, लेकिन अपने अच्छे आचरण के चलते सिद्धू को शीर्ष अदालत द्वारा दी गई एक साल की सजा में 45 दिन की छूट मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद सिद्धू ने 20 मई को पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था. वहीं बता दें सिद्धू ने एक साल में न कोई पैरोल ली और न ही छुट्टी.

 सिर्फ एक हजार का जुर्माना 

बता दें कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 34 साल पुराने रोड रेज मामले में सिद्धू को एक साल सश्रम कैद की सजा सुनाई थी.  इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनको एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया था.

Share This Article
Leave a comment