सरोवर नगरी में पर्यटकों की आजावाहि शुरू,व्यापारियों के चेहरों की लौटी रौनक

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

(नीतू आर्य)। नैनीताल सरोवर नगरी में लगभग अलग-अलग शहरों से पर्यटकों  का आना शुरू हो गया हैं। कोरोना महामारी के चलते करीब 5 महीनों बाद अब नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। लेकिन अब भी कही न कही लोगो में कोरोना का डर बना हुआ है जिस कारण अब भी पर्यटकों की संख्या में कमी है। साथ ही व्यपारियो के अनलॉक 4 के चलते पर्यटकों के आने से चेहरे थोड़ा खिले हुए हैं। वही अब नैनीझील में नौकायान भी शुरु होने से पर्यटक नौकायान का लुफ्त उठा रहे हैं। साथ ही हिमालय दर्शन वाटरफॉल मैं भी पहुंच रहे हैं वाटरफॉल के  व्यापारियों के मुरझाए चेहरे में भी रौनक आने लगी हैं। वहां की एक  महिला  रेस्टोरेंट्स स्वामी  सरिता नेगी ने पुलिस द्वारा वाटरफॉल पहुंच रहे पर्यटको पर की जा रही शक्ति पर भी सवाल उठाते हुए कहा की अब पर्यटको आने के लिए पुलिस को ज्यादा शक्ति नहीं करनी चाहिए वाटरफॉल घोड़ा व्यवसाई सब पर्यटक पर ही निर्भर है अगर पर्यटक नहीं आएंगे तो आसपास के क्षेत्रों में भुखमरी के आसार हो जाएंगे और कोविड-19 के चलते वैसे ही लोग परेशानी उठा रहे हैं। पर्यटक वहां पहुंचकर वन विभाग द्वारा संचालित वाटरफॉल का लुफ्त उठा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment