नीतू आर्य, नैनीताल: पहाड़ में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सबकी मुसीबतों को बड़ा दिया है, और लोगो के लिए ये एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। आज एक बार फिर सरोवर नगरी में कोरोना के ग्राफ में उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार को हल्द्वानी भेजे गए सैम्प्लो में नगर के ही 11 लोगो में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिसमे से रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 लोगो में कोरोना की पुष्टि हुई है और इसके अलावा 6 व्यक्ति आरटीपीसीआर टेस्ट में संक्रमित पाए गए है। जिसमें तल्लीताल के 5 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है। जिसमे तल्लीताल थाने का एक पुलिस कर्मी औऱ एक परिवार के 4 लोग शामिल है। साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट में संक्रमित व्यक्ति में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, दो मल्लीताल निवासी व 3 तल्लीताल के हैं। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियोँ में से 1 को हल्द्वानी भेज दिया गया है और और 2 लोगो को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि बाकि संक्रमित व्यक्तियो को कोविड केअर सेंटर भेज दिया गया है। इसके अलावा संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये लोगो का पता लगाकर उनको क्वारंटाइन किया जा रहा है।