घंटों सड़क पर तड़फता रहा बेजुबान

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

(नीतू आर्य)नैनिताल- हाईकोर्ट के सामने मन्नु महारानी होटल के समीप हार्मटेज रोड पर शुक्रवार को एक लंगूर पर कुत्तो  के झुंड ने हमला कर दिया जिससे ज़ख्मी होकर लंगूर जमीन पर  गिर पड़ा उस क्षेत्र से गुजर रहे राहगीरों ने कुत्तो के झुंड को किसी तरह से भगाया और वन विभाग को इस घटना की सूचना दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग द्वारा इस घटना का संज्ञान नही लिया गया। जिसके चलते कुछ लोगो ने ही उसका रेस्क्यू कर उसे वहाँ से ले गए और बताया जा रहा है कि कुत्तो के झुंड द्वारा हमले से वह बुरी तरह जख्मी हो गया था । उसकी स्थिति अभी गंभीर है। इन बेजुबानों को बचाने में जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है वो अपने काम से पल्ला झाड़ते हुए नज़र आये और कई घंटे बीत जाने पर भी किसी ने घटनाक्रम पर आने की जिम्मेदारी नही निभाई। साथ ही लगातार राहगीरों के कॉल किये जाने पर करीब 3 घण्टे बाद वन विभाग के कुछ लोग वहाँ पहुचे और मुकदर्शक बने रहे राहगीरों के कहने पर विभाग कर कुछ कर्मी जो बगैर गाड़ी और फर्स्ट एड के साथ पहुंचे थे उसे एक कट्टे में भरकर अपने साथ ले गए ! खबर लिखे जाने तक लंगूर की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही थी। मौक़े पर उपस्थित लोगों का कहना था कि इलाके में आवारा कुत्तों का आक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। देखना यह है कि वन और वन्य जीवों के संरक्षण का दम भरने वाली सरकार मामले पर क्या संज्ञान लेती हैं ।

 

 

Share This Article
Leave a comment