Maruti Eeco: मारुति ने लॅान्च की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, 27 किलोमीटर की देती है माइलेज

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

Maruti Eeco: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी Maruti Suzuki ने अपनी सबसे सस्ती 7 सीटर नई अपडेटेड Eeco कार को लॅांच किया है। इस नई कार को Maruti Eeco 13 वेरियंट में उतारा है। इस कार को 5 और 7 सीटर में खरीदा जा सकता है। नई Maruti Eeco कार की एक्स-शोरूम 5.13 लाख से लेकर 8.13 लाख रुपये तक की है। यह Maruti Suzuki की मल्टीपर्पज कार है। 5 और 7 सीटर में होने के कारण कार का पर्सनल और ऐेंबुलेंस के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ बदलाव के साथ इस कार को बेहतर करने का प्रयास किया है।

कैसा है इंजन और कितना देती है माइलेज

Maruti Eeco में अपडेटेड 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जो 80.76PS की पावर और 104.4NM का टॅार्क जनरेट करता है। कम्पनी का कहना है कि नई Maruti Eeco पेट्रोल पर 20.20km/l, (25 प्रतिशत ज्यादा) माइलेज देगी। वहीं सीएनजी पर 27.05 km/l (29 प्रतिशत अधिक) माइलेज देगी।

Share This Article
Leave a comment