कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज डेट मेकर्स ने बढ़ाई आगे

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की आगामी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। मेरी क्रिसमस इस साल के अंत तक रिलीज होनी थी, लेकिन बीते दिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है और इसे अगले साल रिलीज करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है।

मेरी क्रिसमस एक साइक्लोजिकल थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म के जरिये कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है।वहीं फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के मेकर्स के फैसले को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है, तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म फाइटर की वजह से मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।

‘मेरी क्रिसमस’ का निर्माण रमेश तौरानी के टिप्स इंडस्ट्रीज द्वारा माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक श्रीरामराघवन है।

Share This Article
Leave a comment