-तलाशी के दौरान घर से मिले 49 लाख 24 हजार रुपये
गुवाहाटी: सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी निदेशालय, असम की टीम ने सुरक्षा फर्म लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए रिश्वत लेने के आरोप में असम सरकार के संयुक्त सचिव (एसीएस) केके शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी राज्य के विशेष डीजीपी जीपी सिंह ने दी है। जीपी सिंह ने शनिवार को बताया कि बीती देर शाम सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी निदेशालय, असम ने सुरक्षा फर्म लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए शिकायतकर्ता से 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते असम सरकार के संयुक्त सचिव केके शर्मा को रंगे हाथों पकड़ने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद जांच टीम ने केके शर्मा के आवासीय परिसर में तलाशी अभियान चलाकर कर 49 लाख 24 हजार 700 रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद की है। जिसे जब्त कर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।