जयपुर: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में पॉश इलाके में मौजूद 200 से 250 करोड़ रुपए बाजार भाव की बेशकीमती सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए. इस कार्रवाई के साथ ही यहां लगती दूसरी भूमि को मिलाते हुए करीब 600 करोड़ रुपए बाजार भाव की भूमि जेडीए की मिल चुकी है.
विद्याधर नगर के सेक्टर 9 के पास ग्राम बीड़ सरकारी मल्होत्रा नगर में करीब आठ बीघा भूमि पर 40-50 वर्षों से अवैध कब्जा था. सरकारी स्वामित्व की इस भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए अतिक्रमियों को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की ओर से नोटिस दिए गए. इसके बाद पिछले दो दिनों तक चली मुनादी के बाद करीब 95 प्रतिशत अवैध कब्जों को अतिक्रमियों ने स्वत: ही हटा लिया था. इसके बाद आज चली कार्रवाई में शेष अवैध कब्जे और मौके के निर्माण हटाए गए.
– इस बेशक़ीमती सरकारी भूमि पर क़रीब 9 मार्बल -ग्रेनाइट के बड़े बाड़े,
– 7 कबाड़ियों व अन्य के गोदाम ,ऑफिस के कमरे, पशुओं के बाड़े, छप्पर,
– चाय की थड़िया इत्यादि बनाकर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी
– करीब 80 टीनशेड -तिरपाल की झुग्गी झोपड़ियां बनाकर अवैध रूप से बस्ती बसाई गई
– इन गतिविधियों के किराए के पेटे लाखों रुपए महीने का किराया वसूला जा रहा था
– भूमाफिया की ओर से कब्जा कर भूमि को किराए पर देकर लाखों रुपए वसूले जा रहे थे
– प्रवर्तन दस्ते ने समस्त अवैध कब्जे हटाते हुए भूमि पर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगाए