डीआरएम रजनीश कुमार ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि पदभार संभालने के बाद विभिन्न लंबित प्रोजेक्ट्स का जायजा लेने के लिए ही उनका यह दौरा था। इंदौर से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके लिए बजट भी उपलब्ध हो चुका है। उनपर टेंडर बुलाकर जल्द ही काम शुरू करवाएंगे। डीआरएम ने कहा कि लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन भी अब इंदौर स्टेशन का ही हिस्सा है। उसके विकास के साथ यात्री सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए, इसका उन्होंने जायजा लिया है। डीआरएम रजनीश कुमार ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए ट्रेनों में वेटिंग देखकर अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
डॉ. अम्बेडकर नगर महू कोचिंग डिपो भारतीय रेलवे के प्रथम कोचिंग डिपो हैं, जिन्हें हाल में ही सीआईआई ग्रीनको द्वारा सिल्वर रेटिंग प्रदान की गई है। इस अवार्ड की मंडल रेल प्रबंधक ने सराहना करते हुए कहा कि यह पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल और इंदौर रेलवे परिवार के लिए गर्व की बात है।
मीडियाकर्मियों द्वारा महू से इंदौर होते हुए रतलाम आने जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों में अभी भी स्पेशल किराया लगने का मुद्दा उठाने पर डीआरएम रजनीश कुमार का कहना था कि उनके संज्ञान में यह मुद्दा आया है, इसे वह वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाएंगे।