नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार को 74.20 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है।
केंद्रीय खान मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने सरकार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शुद्ध लाभ के 30.01 फीसदी के तौर पर 74.20 करोड़ रुपये का लाभांश दिया। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह लाभांश सौंपा गया है। इसके अलावा कंपनी ने सभी शेयरधारकों को कुल 112.17 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान भी किया है, जो अबतक का सर्वाधिक प्रति शेयर लाभांश है। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपना सबसे अधिक 1,812 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस दौरान कंपनी का कर पूर्व लाभ 381.76 करोड़ रुपये रहा। कंपनी वर्तमान में सालाना 1.22 लाख टन अयस्क उत्पादन क्षमता प्राप्त करने के लिए अपनी खदान विस्तार योजना को लागू कर रही है।