पांच राज्यों में 31 अक्टूबर और 01 नवंबर को तेज बरसात का पूर्वानुमान

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

नई दिल्ली:देश के पांच राज्यों में अक्टूबर की आखिरी और नवंबर की पहली तारीख को मौसम खराब हो सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने 31 अक्टूबर और 01 नवंबर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु, केरल और हिमाचल प्रदेश में इन दो दिनों लगातार तेज बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इन राज्यों के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अधिकांश राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर प्रदेश में ठंड अब तेजी से बढ़गी। राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट आएगी।

इस बीच देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता लगातार खराब रही है । सूचकांक भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में है।

Share This Article
Leave a comment