Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री (PM Modi Degree) पर सवाल उठाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तगड़ा झटका लगा है. केजरीवाल ने पीएम मोदी की एमए की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग की थी. जिसके चलते गुजरात हाई कोर्ट ने इसे तुच्छ और भ्रामक पिटिशन करार दिया.
केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना
गुजरात हाई कोर्ट ने पीएम मोदी डिग्री (PM Modi News) मामले में केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिसमें आरटीआई के तहत डिग्री देने की बात कही गई थी.
क्या देश को जानने का अधिकार नहीं- केजरीवाल
कोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा- ‘क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया. क्यों? और उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं.’