हैलाकांदी (असम) हैलाकांदी जिला के अलगापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनवरपार गांव में शनिवार को कुंए की सफाई के दौरान चार व्यक्तियों की मौत हो गयी। इनका साथी एक मिस्त्री गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समझा जा रहा है कि कुंए में जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कुएं की सफाई के दौरान अंदर बेसुध होकर पड़े पांच लोगों को बाहर निकाला। उनमें से चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान घर के मालिक राशिद अहमद, उसके भाई नाजिम उद्दीन, भतीजा अबू सुहेल और मिस्त्री तस्लीब उद्दीन के रूप में हुई है। एक अन्य राजमिस्त्री हसीब उद्दीन भी गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गया। उसे इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है।