‘फैशन’ की रिलीज के 14 साल पूरे

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, मुग्धा गोडसे, अर्जन बाजवा , अरबाज खान और समीर सोनी अभिनीत फिल्म फैशन ने आज अपनी रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म आज ही के दिन यानि 29 अक्टूबर, 2008 को रिलीज हुई थी। फिल्म के 14 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए फिल्म के निर्देशक-निर्माता मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया के जरिये फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया है। मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर फिल्म का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा-‘ फैशन के 14 साल पूरे। फिल्म को जो प्यार मिला उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। एक बड़ा सा धन्यवाद फिल्म की सभी स्टारकास्ट और टेक्निशयन टीम को।’

महिला प्रधान फिल्म ‘फैशन’ की कहानी छोटे शहरों से बड़े शहरों में मॉडल बनने के सपने लिए आई लड़कियों की जिंदगी के उतार -चढ़ाव पर आधारित हैं। मधुर भंडारकर और रोनी स्क्रूवाला निर्मित यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

Share This Article
Leave a comment