नीतू आर्य(नैनीताल) मंगलवार को नगर के बी.डी.पाण्डे चिकित्सालय के सभागार में कोरोना नियंत्रण के सभी मानकों का पालन करते हुए संघ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी चिकित्सकों ने अपनी 4 सुत्रीय लंबित मांगों के सम्बन्ध में विचार – विमर्श कर काला फीता लगाकर विरोध जताया। विरोध कर रहे चिकित्सकों का कहना है। प्रतिमाह 01 दिन का वेतन काटने के शासन के निर्णय वापस लिया जाए व अन्य प्रातों की भांति उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाए । मुख्यमंत्री ने सभी पी.जी. अध्ययनरत चिकित्सकों को पूर्ण वेतन दिये जाने की घोषणा की थी। परंतु अभी तक उक्त घोषणा का पालन नहीं हुआ व ना ही कोई शासनादेश जारी हुआ। चिकित्सालयों में अनावश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप बंद किया जाए। डॉक्टरों का कहना है अगर एक सप्ताह में उनकी मांगों पर विचार नही किया जाता है तो उन्हें सामूहिक त्याग पत्र देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।