पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कोरोना विस्फोट! एक ही स्कूल के 29 बच्चे पाए गए पॉजिटिव, मचा हड़कंप

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

नदिया के कल्याणी में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्कूल के सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। एक साथ इतने बच्चों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल समेत आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर के बीच देश पर तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। नदिया के कल्याणी में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्कूल के सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। एक साथ इतने बच्चों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल समेत आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

देश में ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन 17 राज्यों में फैल चुका है। देश में ऑमिक्रॉन के 236 मामले सामने आ चुके हैं। बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। देश में कोरोना वायरस के हालातों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में पीएम मोदी अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं, ताकि भविष्य में हर संभावित समस्या से निपटा जा सके। वहीं, नए साल के जश्न से पहले कुछ सख्ती लगाई जा सकती है, राज्य सरकारों ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है|

 

Share This Article
Leave a comment