भाजपा काट रही राव इंद्रजीत के पैर, आगामी चुनाव में टिकट कटने के भी हैं आसार: चिरंजीव राव

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

रेवाड़ी: बेटी के चुनाव लड़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत द्वारा एक जनसभा के दौरान बयान देने के बाद आशंका जताई जा रही है कि पार्टी हाईकमान और उनके बीच सबकुछ पूरी तरह ठीक नहीं है। वहीं अब इस मामले में विरोधी नेता भी चुटकी लेने गए हैं। रेवाड़ी से कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने भी केंद्रीय मंत्री पर जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में प्रदेश की जनता ने जहां भाजपा को नकारने का काम किया है, वहीं रेवाड़ी के लोगों ने भी इन चुनावों में राव इंद्रजीत सिंह के समर्थकों को पूरी तरह नकार दिया है। चिरंजीव राव ने कहा कि जब राव की बेटी ही उनकी नहीं सुनती तो आखिर जनता उनकी क्यों सुनेगी।

लोकसभा और विधानसभा में भाजपा को सबक सिखाएगी जनता: राव

चिरंजीव राव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जनता ही नहीं, बल्कि भाजपा भी राव इंद्रजीत सिंह को अच्छी तरह समझ चुकी है। इसीलिए भाजपा अब राव के पर काटने में लगी हुई है। हो सकता है कि इस बार भाजपा राव इंद्रजीत सिंह को टिकट ही ना दें और किसी नए उम्मीदवार को मैदान में उतार दे। उन्होंने कहा कि पंचायत ही नहीं, विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भी जनता भाजपा को करारा सबक सिखाएगी।

Share This Article
Leave a comment