Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय में रविवार को छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की कुर्सी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल ये कुर्सी कुलपति की कुर्सी से भी महंगी बतायी जा रही है। हाल ही में निर्मल चौधरी ने छात्रसंघ अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार ग्रहण किया। इस समारोह में लाडनूं के विधायक मुकेश भाकर और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक शामिल हुए।
इस मौके पर लाडनूं विधायक भाकर ने कहा कि ‘जिस दिन मैं युवाओं के लिए बोलना छोड़ दूंगा उस दिन राजनीति भी छोड़ दूंगा… मैं राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ की इस कुर्सी तक नहीं पहुंचा, लेकिन 15 साल से छात्रों के बीच सेवा कर रहा हूं’।
पदभार ग्रहण के साथ ही निर्मल चौधरी की कुर्सी चर्चा में आने लगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि ‘विवि की ओर से यह कुर्सी नहीं दी गई। इससे पहले छात्रसंघ अध्यक्ष और लाडनूं विधायक को यूनिवर्सिटी गेट से हाथी पर बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इस मौके पर विधायक मुकेश भाकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया’।
बता दें कि कार्यक्रम में कुलपति राजीव जैन भी मौजूद रहे वही इस समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि ‘चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कसम खाई थी कि जब तक लाइब्रेरी का शुभारंभ नहीं होगा, तब तक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा’।
In this article:Democracy and Governance, Election Coverage, Governance, Government Policies, Legislative Reforms, Observer, Observer News, Policy Analysis, Policy Development, Policy Impact, Policy Reform, Political, Political Affairs, Political Analysis, Political Commentary, Political Discourse, Political Insight, Political Leadership, Political Narratives, Political News, Political Strategies, Political Trends, Politics, Public Affairs, Public Policy, Rajya Sameeksha, Socio-Political Issues, State Observer
Written By
THE POLITICAL OBSERVER
The Political Observer is a premier online platform committed to delivering in-depth and engaging content on political affairs, social issues, and current events that matter to our readers. Our mission is to provide accurate, unbiased reporting that empowers citizens to make informed decisions in a rapidly changing world.
Click to comment