केन्द्र ने 1018 एफपीओ को 37 करोड़ रु.का दिया इक्विटी अनुदान

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read
बेंगलुरु/नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने 1018 किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को 37 करोड़ रु.का इक्विटी अनुदान दिया है। बेंगलुरु में गुरुवार को राज्यों के कृषि और बागवानी मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी घोषणा की है। तोमर ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस पहल से लगभग साढ़े तीन लाख किसान लाभान्वित होंगे।
तोमर ने कहा कि इस अनुदान से एफपीओ का वित्तीय आधार सुदृढ़ होगा और उन्हें अपनी परियोजनाओं एवं व्यवसाय विकास के लिए कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत एफपीओ को तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रति एफपीओ 18 लाख रु. तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा, प्रति एफपीओ 15 लाख रु. की सीमा के साथ एफपीओ के प्रत्येक किसान सदस्य के लिए 02 हजार रु. तक के समतुल्य अनुदान व पात्र ऋणदाता संस्थान से प्रति एफपीओ के लिए 02 करोड़ रु. के परियोजना ऋण तक की क्रेडिट गारंटी सुविधा का प्रावधान है ताकि संस्थागत ऋण पहुंच सुनिश्चित हो सके।
Share This Article
Leave a comment