5 महीने बाद शुरू हुई नौकायान, नैनीताल में आज से होगी नाव की सवारी

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

नीतू आर्य (नैनीताल) कोरोना संक्रमण के चलते करीबन 5 महिने से बंद पड़े  नौकायान से जुड़े लोगों को आज एक बड़ी राहत मिली है। एक सितंबर से अनलॉक 4 होने से  भारत सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन्स के साथ आज से विश्व प्रसिद्ध नैनी झील में बिना  किसी औपचारिकता के नौकायान शुरू कर दिया गया है। साथ ही नैनीताल नगर के नगर पालिका अध्य्क्ष सचिन नेगी एवं पालिका के अन्य कार्यकर्ता भी बोट स्टैंड पर पहुँचे और नियमो का पालन करते हुए नौकायान को चलाने को अनुमति दे दी है। करीबन 5 महीने बाद नाव शुरू होने से नाव मालिको व चालको में खुशी का माहौल देखा गया। नौकायान के लिए नगर पालिका ने बोट स्टैंड पर नौकायान के उपरांत नौकाओ और सेलानियों द्वारा पहनी गई लाइफ जैकेट को सेनिटाइजर कराने की व्यवस्था कराई गई। पहले दिन नौकाओ की व्यवस्था उल्लेखनीय है कि नैनी झील में 222 चप्पू वाली,100 से अधिक नाव व पैडल वाली करीब 1 दर्जन नाव,और पाल वाली नौकाओ का संचालन होता है। लेकिन  22 मार्च से लोकडाउन होने के बाद से नौकायान से जुड़े लोगों पर आथिर्क संकट मंडराने लगा था। और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने  आथिर्क संकट होने के करण  अपने गांव लोटना ही बेहतर समझा। जितनी यहा नाव बंधी हुई है वे भी रखरखाव के अधीन होने से खराब हो गई हैं। अभी करीब 30-40 लोग ही आ पाए हैं।और 25-30 स्तानीय लोगो की ही नौकाए ही नैनी झील में चलने योग्य ही नैनी में उतरी है । और बाकी बची नौकाए  मरम्मत के बाद जल्द ही नैनीझिल कि शान बढ़ाने के लिए झील में उतरेंगी।

Share This Article
Leave a comment