देश में कोविड-19 के एक दिन में 55 हजार से अधिक मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख के पार

देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई। इससे महज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है।

सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है।

यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

देश में अब भी 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.54 प्रतिशत हो गई जबकि इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है।

आईसीएमआर के मुताबिक 30 जुलाई तक कुल 1,88,32,970 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,42,588 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

शुक्रवार को हुई 779 लोगों की मौत में से 266 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद तमिलनाडु में 97, कर्नाटक में 83, आंध्र प्रदेश में 68 और उत्तर प्रदेश में 57 लोगों की मौत हुई।

वहीं पश्चिम बंगाल में 46, दिल्ली में 29, गुजरात में 22, जम्मू-कश्मीर में 17, मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान तथा तेलंगाना में 13-13 लोगों की मौत हुई है।

ओडिशा में 10, पंजाब में नौ, झारखंड में पांच, बिहार, हरियाणा, मणिपुर और उत्तराखंड में चार-चार, गोवा और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन, असम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा केरल में दो-दो जबकि लद्दाख और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है

करीबन दस लाख से अधिक लोग अब तक इससे उबर चुके हैं जो कि सक्रिय मामलों की तुलना में 1.9 गुना ज्यादा है. 10,57,805 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 5,45,318 अभी भी संक्रमित हैं.

अधिकतम 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 64.44 फीसदी से अधिक है. दिल्ली, लद्दाख, हरियाणा, असम, तेलंगाना, तमिलनाड़ु और गुजरात से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.

महाराष्ट्र महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है, यहां कुल मामलों की संख्या 4,11,798 है जिनमें से 2,48,615 ठीक हो चुके हैं और 1,48,150 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद तमिलनाड़ु दूसरे नंबर पर है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2,39,978 है और तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां से 1,34,403 मामले दर्ज किए गए हैं.

गुरुवार को बीते 24 घंटे में छह लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं, मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण होने के बुनियादी ढांचे में वृद्धि हुई है और पिछले एक महीने की अवधि में लगभग एक करोड़ टेस्ट किए गए हैं.

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक, दुनियाभर में नोवल कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1.72 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 671,000 से अधिक हो गई हैं.

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 17,237,642 थी, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 671,909 हो गई थी.

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *