साइबर सेल (Cyber Cell) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरफराज ने ही डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था।
योगी आदित्यनाथ को मिली थी जान से मारने की धमकी:
बता दें कि, बीते दिन शनिवार को खबर आई थी कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बता दें, लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें सीएम योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था।
पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी:
बताते चलें कि, योगी आदित्यनाथ को तीन दिनों के अंदर दो बार मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले 2 अगस्त को भी सीएम योगी को धमकी मिली थी। साथ ही उन्हें यूपी चुनाव से पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
सीएम योगी को इससे पहले भी बम हमले की धमकी मिल चुकी थी। यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर भेजे गए एक मैसेज के जरिए दी गई। धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया और कहा कि, उसे तीन दिन में बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।