सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जून को नवसारी आएंगे। वहां जाने के पहले वह सूरत एयरपोर्ट पर उतरेंगे। पीएम के सूरत एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर 9 और 10 जून को शहर को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जून को नवसारी के एक कार्यक्रम में आएंगे, जिसके लिए सूरत एयरपोर्ट पर उनका आना होगा।
ऐसे में देश विरोधी संगठन आतंकवादी और असामाजिक तत्वों द्वारा मानव रहित रिमोट संचालित किसी भी प्रकार की हवा में उड़ने वाले उपकरणों का दुरुपयोग किया जा सकता है। इसे लेकर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जनता की सुरक्षा तथा लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन न हो, इसके लिए पुलिस आयुक्त द्वारा सूरत शहर के सभी इलाकों को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है।
इस दौरान रिमोट कंट्रोल से चलने वाले ड्रोन, क्वॉर्डकॉप्टर, पावर एयरक्राफ्ट तथा मानव संचालित माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हैंग ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर तथा हॉट एयर बैलून और पैरा जंपिंग पर सख्त मनाई की गई है।