राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा । प्रसार भारती के प्रारंभिक अनुमान से यह आंकड़ा मिला है।

प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेंपति ने कहा कि दर्शकों की यह संख्या दूरदर्शन के सीधे प्रसारण को देखने वालों की है जिसे बुधवार को सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मुख्य समारोहों के दौरान करीब 200 टीवी चैनलों ने प्रसारित किया।

उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप भारत में टीवी की दुनिया में समारोह को दर्शकों द्वारा कुल 7 अरब मिनट से ज्यादा देखा गया ।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने मंदिर निर्माण के लिये पहली शिला रखी।

Share This Article
Leave a comment