ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर अनुपम खेर ने दी खास प्रतिक्रिया

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-‘सवाल ये नहीं है कि ऋषि सुनक हिंदू हैं, मुसलमान हैं, सिख हैं या ईसाई हैं। गर्व की बात यह होनी चाहिए कि एक मूलतः भारतीय देश की आजादी के 75वें वर्ष में उस ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना है, जिसने हम पर लगभग 200 साल राज किया। हर भारतीय को ये उपलब्धि सेलिब्रेट करनी चाहिए! जय हिंद।’

अनुपम खेर की इस पोस्ट को फैंस लाइक करके जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया में लिखा- भारत माता की जय….वंदे मातरम…मेरा भारत महान। दूसरे ने लिखा- मुझे भारतीय होने पर गर्व है..जय हिंद। अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ऊंचाई को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा वह फिल्म ‘इमरजेंसी’ और ‘द सिग्नेचर’ में भी नजर आयेंगे।

Share This Article
Leave a comment