अलवर में लॉकडाउन के उल्लंघन पर नगर परिषद की कार्रवाई, खुली मिली 13 दुकानों को किया सील

1 Min Read

अलवर। अलवर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने एवं वीकेंड कर्फ्यू में दुकान खोलने पर नगर परिषद ने शनिवार को 13 दुकानों को सील कर दिया। परिषद की टीम ने शहर के पंसारी बाजार एवं भटियारो वाली गली में कार्रवाई कर इन दुकानों को 31 मई तक के लिए सील कर दिया। इस कार्रवाई से अन्य दुकानदार शटर गिराकर भागने लगे। नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा के सह प्रभारी उदय सिंह चौधरी ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

नगर परिषद आयुक्त को सूचना मिली कि इन बाजारों में रोज सुबह 5 बजे दुकाने खुल जाती हैं। नगर परिषद की टीम सुबह करीब 5.30 बजे भटियारो की गली, पंसारी बाजार, आटे वाली गली बाजारों में पहुंची और देखा कि कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी है जबकि वीकेंड कर्फ्यू था। नगर परिषद टीम ने पहले बाजार में जाकर खुली दुकानों का वीडियो बनाया। इसके बाद अन्य टीम के सदस्यों को बुलाकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन दुकानदारों से 3 हजार रुपए का जुर्माना भी मौके पर वसूला गया।

Share This Article
Leave a comment