Alia Bhatt Delivery : आलिया भट्‌ट की डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए हुई, पहले भी इन सेलेब्स की हो चुकी है सी सेक्शन डिलीवरी

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

Mumbai: हाल ही में आलिया भट्‌ट ने एक नन्ही सी और बहुत प्यारी बेटी को जन्म दिया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट समेत पूरा कपूर परिवार इस नन्ही सी परी आने के बाद बहुत खुश है और इसके नाम को लेकर काफी सोच विचार कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया भट्ट की डिलीवरी सी-सेक्शन (C-section Delivery) के जरिए हुई है। इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है।Alia Bhatt Delivery

आलिया की डिलीवरी सी-सेक्शन () से हाेने से ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिरकार बॉडीवुड में ज्यादातर एक्ट्रेस की डिलीवरी सी सेक्शन के तहत ही क्यों होती है। क्योंक आलिया पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है जिसकी डिलीवरी सी सेक्शन के जरिए हुई हो, बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेस की डिलीवरी सी सेक्शन के जरिए हो चुकी है। Alia Bhatt Delivery

बता दें कि सी-सेक्शन उन ही महिलाओं को दिया जाता है, जिन्हें सामान्य डिलीवरी में किसी तरह की परेशानी आ रही हो। तो आइए जानते हैं कि आलिया से पहले और किन-किन सेलेब्स ने सी-सेक्शन के जरिए बेबीज को जन्म दिया है।Alia Bhatt Delivery

नेहा धूपिया (Neha Dhupia)- एक्ट्रेस नेहा धूपिया के 2 बच्चे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि नेहा धूपिया ने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान सी-सेक्शन (C-section Delivery) करवाया था क्योंकि उन्हें कुछ कॉम्पलिकेशन्स आए थे। Alia Bhatt Delivery

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Delivery)- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने दोनों बेबीज तैमूर और जेह के जन्म के दौरान सी-सेक्शन करवाया था। बता दें कि करीना कपूर अपनी फिटनेस और स्टाइल के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं।Alia Bhatt Delivery

Share This Article
Leave a comment