अक्षय कुमार को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन

2 Min Read

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को लेकर ‘हेरा फेरी’ सीरीज, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी कई कॉमडी फिल्में बनायी है। निर्देशक प्रियदर्शन एक बार फिर अक्षय को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। प्रियदर्शन ने बताया कि, वह अगले साल 2022 में अक्षय कुमार के साथ एक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

प्रियदर्शन ने बताया…

निर्देशक प्रियदर्शन ने बताया कि, वह इसी साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह प्रॉजेक्ट आगे बढ़ गया। उन्होंने कहा, “हमें इस साल इसकी शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। यह पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है और अब हम इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू करने की सोच रहे हैं।”

निर्देशक प्रियदर्शन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘हंगामा 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 23 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म उनकी साल 2003 की इसी नाम की हिट कॉमेडी फिल्म की अगली कड़ी है। फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मीजान जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म:

वहीं अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार के पास अभी कई फिल्में हैं। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और बेल बॉटम रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा अक्षय कुमार पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, राम सेतु जैसी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं। इसके अलावा रक्षाबंधन भी पाइपलाइन में है। इतना तो तय है कि आने वाले समय में वो काफी बड़े-बड़े धमाके करेंगे।

Share This Article
Leave a comment