जम्मू में वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से अधिक, बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
2 Min Read

दिल्ली के बाद अब जम्मू में भी वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से कहीं अधिक है और यह स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वायु प्रदूषण का लगातार बढ़ता स्तर बच्चों और बुजुर्गों के लिए हानिकारक हो सकता है।

जम्मू में दिवाली के एक-दो दिन बाद तक तो वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य के आसपास ही रहा लेकिन शनिवार को जम्मू में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 112 रहा, जोकि सामान्य से कहीं अधिक है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चार नवंबर तक यह एक्यूआई बढ़कर 130 तक पहुंच जाएगा।

70 से 100 के बीच एक्यूआई सामान्य माना जाता है लेकिन 100 से अधिक एक्यूआई होने से हवा में धूल कणों की मात्रा इतनी अधिक हो जाती है कि सांस के रास्ते फेफड़ों में जाकर सांस संबंधी रोग पैदा करते हैं। वायु में पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर प्रदूषण का प्रमाण रहता है। पीएम-10 के मुकाबले पीएम-2.5 अधिक घातक रहता है और शनिवार को जम्मू में पीएम-2.5 का स्तर 40.2 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा, जो कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से स्वच्छ वायु के निर्धारित मापदंड से आठ गुणा अधिक रहा।

गौरतलब है कि पीएम 2.5 और पीएम 10 वायु गुणवत्ता को मापने का पैमाना है। पीएम का मतलब होता है पार्टिकुलेट मैटर जो कि हवा के अंदर सूक्ष्म कणों को मापते हैं। पीएम 2.5 और 10 हवा में मौजूद कणों के आकार को मापते हैं। पीएम का आंकड़ा जितना कम होगा हवा में मौजूद कण उतने ही अधिक छोटे होंगे और आसानी से सांस लेते समय शरीर में जाएंगे। इसलिए पीएम-2.5 को पीएम-10 से अधिक घातक माना जाता है।

पर्यावरण विशेषज्ञों की मानें तो अगले कुछ दिनों में अगर बारिश नहीं हुई तो समस्याएं बढ़ जाएंगी। पीएम-2.5 का स्तर 40 के ऊपर पहुंचना बच्चों, बुजुर्गों व सांस की बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए घातक है। वायु प्रदूषण का यह स्तर सांस लेने में दिक्कतें पैदा करता है।

Share This Article
Leave a comment