Nagaur ACB Action: 2 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

The Political Observer Staff By The Political Observer Staff
1 Min Read

नागौर: जिला भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जायल उपखंड के खाटू बड़ी में हल्का पटवारी को 2 लाख 25 हजार रुपये  की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम अब रिश्वतखोर पटवारी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी में जुटी है.

एसीबी नागौर की निरीक्षक सुशीला बिश्नोई ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुये ओमप्रकाश मेघवाल पटवारी बड़ी खाटू को रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है. नागौर एसीबी को  परिवादी ने  शिकायत दी थी कि उसके द्वारा क्रयशुदा भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया कर रहा है.

2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया:
जिस पर एसीबी अजमेर के उपमहानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी नागौर पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आज उनकी टीम द्वारा ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया. ओमप्रकाश मेघवाल परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है.

Share This Article
Leave a comment