मुंबई: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में 2022 में बाघों और तेंदुओं के हमले में 53 लोगों की मौत हो गई. राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी.
मंत्री ने यह भी कहा कि इस दौरान विभिन्न घटनाओं में 14 बाघ मारे गए. मंत्री ने कांग्रेस विधायक बंटी भंगड़िया द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि अकेले चंद्रपुर जिले में 2022 में बाघों के हमले में जहां 44 लोग मारे गए वहीं तेंदुए के हमले में नौ लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है.
हमले में कम से कम पांच चीतल और तीन जंगली सुअर मारे:
मंत्री के जवाब के अनुसार इसी दौरान विभिन्न कारणों से बाघ, तेंदुए, हिरण, भालू और मोर समेत 53 वन्य जीवों के मरने की सूचना है. मंत्री ने कहा कि 2022 में शिकारियों के हमले में कम से कम पांच चीतल और तीन जंगली सुअर मारे गए. सोर्स-भाषा