रेवाड़ी: कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। 3 महीने बाद रेवाड़ी जिले में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 12 पॉजिटिव केस मिले हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें 11 पॉजिटिव केस बावल क्षेत्र से मिले हैं। एक पॉजिटिव केस खोल क्षेत्र में मिला है। यहां निकाय चुनाव के बीच कोरोना के पॉजिटिव केस मिलना और भी चिंता का विषय हैं, क्योंकि यहां लगातार चुनावी रैलियां और सभाएं हो रही हैं।
लगातार मिल रहे पॉजिटिव केस के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 17 पर पहुंच गई है। चिंता की दूसरी सबसे बड़ी वजह सैंपलिंग कम होना भी है। क्योंकि मंगलवार को भी सिर्फ 259 सैंपल लिए गए और उनमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए। राहत की बात यह है कि अब कोरोना के मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं। मंगलवार को भी 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रेवाड़ी में अभी तक 24 हजार 655 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसमें 24 हजार 377 लोग ठीक हुए तो 261 मरीजों की कोरोना की वजह से जान चली गई। जिले में पॉजिटिविटी दर 3.90% और रिकवरी दर 98.87% है। फिलहाल सभी एक्टिव कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेट किए गए हैं। जिले में अभी तक 32203 लोगों को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है, जबकि लक्ष्य 34033 डोज का है।
प्रिकॉशन डोज वही लगवा सकते है, जिनकी दूसरी डोज को लगे हुए 9 माह का समय हो चुका है। इसके अनुसार लक्ष्य भी बदलता रहेगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगाने के लिए हर घर दस्तक 2.0 अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाएगी और जिनकी डोज ड्यू है, उन्हें मौके पर ही डोज लगाई जाएगी।